Cinematic
Trending

Bollywood:kareena kapoor कि फिल्म मे कपिल entry.

Tabu ने दी गुडन्यूज।

Upcoming comedy फिल्म ‘द क्रू’ से नया अपडेट सामने आया है। करीना की इस फिल्म में कपिल शर्मा की एंट्री भी हो गई है। जी हैं, खुद तब्बू ने ही इस गुडन्यूज को शेयर किया। उन्होंने कपिल का फिल्म में वेलकम करते हुए पोस्ट लिखा। आप को बताते हैं कौन कौन इस फिल्म का हिस्सा हैं।
Tabu ने ‘द क्रू‘ के पहले चरण की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच (इंस्टाग्राम)पर यह जानकारी दी। इस फिल्म में Kapil Sharma भी स्पेशल भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें कृति सेनन, करीना कपूर, दलजीत दोसांझ से लेकर कई स्टार्स नजर आने वाले हैंरिया कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘द क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं।

तब्बू ने सोमवार रात कपिल शर्मा के साथ ली सेल्फी को पोस्ट किया और लिखा,’आप आए बहार आई। फिल्म ‘द क्रू’ का हिस्सा बनने के लिये दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद कपिल। आपके शो में होने से लेकर आपको मेरे सह-कलाकार के रूप में देखना मेरे लिये हमेशा एक खुशी की बात रही है।’ आया है।

Back to top button