Climate

Climate:13 शहरो मे होगा ग्रीन लंग्स विकास।

Rajasthan.

राजस्थान के मुख्यमंत्रि ने अपने आम बजट 2023-24 मे एक प्रस्ताव पारित किया जिसके अंतर्गत पर्यावरण को विकसित करना ताकि राजस्थान कि आबो- हवा को शुद्ध किया जा सके।इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार ने 25 जून, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 13 शहरों में ‘ग्रीन लंग्स’ विकसित करने के लिये 19 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।स्पेशल इफैक्ट:-

1. इस राशि से 13 शहरों के आसपास वन क्षेत्रों का विकास किया जाएगा।

2. स्वीकृति के अनुसार, अलवर के मूंगस्का, चूरू के राजगढ़, चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़, राजसमंद के नाथद्वारा व गणेश टेकड़ी एवं उदयपुर के रिसाला में 2-2 करोड़ रुपए तथा बारां के खैरखेड़ी, बांसवाड़ा के श्यामपुरा, चित्तौड़गढ़ के किला ब्लॉक, दौसा के नीलकंठ महादेव, जयपुर के कानोता बांध, राजसमंद के बांदरिया मगरा एवं टोंक के कच्चा बांध क्षेत्र में 1-1 करोड़ रुपए की लागत से वन क्षेत्रों का विकास कर पब्लिक के लिये खोला जाएगा।

3. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से इन शहरों में पब्लिक को शुद्ध वातावरण एवं हरियाली मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा।

4. राजस्थान सरकार ने अपने मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। ताकि इसके साथ-साथ पर्यावरण को भी संरक्षण दिया जा सके।

Back to top button