Jobs
Trending

Regular work done to earn money; It is called job and employment!

वैश्विक परिदृश्य में कुछ भौगोलिक क्षेत्र दक्षिण एशियाई देशों तथा तीसरी दुनिया के देशों में रोजगार की विकट स्थिति हैं! रोजगार के अवसरों की कमी का एक बड़ा कारण यहाँ की तेजी से बढ़ती अनियंत्रित आबादी तथा कौशल शिक्षा का अभाव हैं

आज के विषय में हम रोजगार पर बात कर रहे हैं हम जानेगे कि रोजगार का क्या आशय है वर्तमान स्थिति, चुनौतियां तथा बेरोजगारी को कम करने के उपाय क्या होने चाहिए !

रोजगार प्रत्येक व्यक्ति से जुड़ा विषय है। हर कोई बेहतर से बेहतर रोजगार के अवसरों की तलाश में रहता है। विश्व में आज बेरोजगारी अथवा रोजगार की समस्या एक अहम मुद्दा है। बहुत अधिक आबादी और अवसरों की कमी के कारण लाखों लोग रोजगार पाने से वंचित रह जाते है।

सरल शब्दों में रोजगार का आशय आमदनी के स्रोत अथवा आजीविका का जरिया जिसे हम नौकरी के रूप से आसानी से समझ जाते है। निजी अथवा सरकारी माध्यम से रोजगार की प्राप्ति के बिना व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा, मकान की पूर्ति सम्भव नहीं है।

आधुनिक समय में रोजगार के अनेकों क्षेत्र है। परम्परागत उद्यमों से लेकर सरकारी सेवाएं, बहुराष्ट्रीय कम्पनियां, निजी फर्म व्यवसाय, ऑनलाइन बिजनैस, छोटे बड़े उद्योग, मजदूरी आदि अनेकों क्षेत्र है।

 

 

Back to top button