Politics News
Trending

Special Gift for Teachers: Garmiyon ki Chhutti me….

चंडीगढ़ |  हरियाणा के शिक्षक गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ कर सकेंगे मजा और पिकनिक मना सकेंगे शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2020 से 2023 के तहत, शिक्षकों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के लिए 82 करोड़ रुपये की राशि जारी की है हिसार जिले को सबसे अधिक और मेवात जिले को सबसे कम राशि मिली

इसके अलावा, गैर शैक्षणिक कर्मचारी लिपिक व चौकीदार के लिए प्रत्येक जिले को 5- 5 लाख रुपये दिए गए हैं!

इसलिए इस Teachers Day उनके लिए कुछ स्पेशल तोहफा लेकर जाएं। गिफ्ट को लेकर अगर कोई कंफ्यूजन हो रही है, तो यहां बताए गए Best Teachers Day Gifting Idea आपके बहुत काम आएगा।

मां-बाप हमें पाल पोस कर बड़ा करते हैं लेकिन शिक्षा-दीक्षा एक शिक्षक ही देता है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक उसके बाद मेंटर के रूप में एक शिक्षक हमेशा आपके साथ होता है। इसलिए क्यों ना आप भी उन्हें थोड़ा स्पेशल फील कराएं। Teacher’s Day पर आप टीचर्स के लिए कोई Special Gift जरूर लेकर जाएं।

 

Back to top button