Jobs
Trending

Jobs skills: जाने इसके लिए आप कैसे होगे तैयार।

65% jobs skill 2026.

New Delhi:- NASSCOM के एक ताजा सर्वे के अनुसार 2026 तक देश को 3 करोड़ स्किल्ड युवाओं की जरूरत होगी| सर्वे के अनुसार 2026 तक साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग और मैथ स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करने वाले 35 प्रतिशत युवा ही जॉब के योग्य होंगे | वहीं स्किल हासिल करने वाले 65 प्रतिशत युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी|

 

 

यानी अगर आप डिजिटली स्किल्ड हैं|तो प्राइवेट सेक्टर जैसे फिनटेक, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हेल्थ, ई-कॉमर्स, एडटेक और सर्विस इंडस्ट्री में आने वाली करोड़ों नौकरियों के लिए आप योग्य माने जाएंगे| ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि डिजिटल स्किल हासिल कैसे करें ? स्किल्ड होने के बाद नौकरी कैसे ढूंढ़ें ? 100% Job गारंटी, 40 जॉब रेडी टूल्स और 20 इंडस्ट्री रेडी मॉड्यूल्स के साथ Master Digital Marketing Program लेकर आया है| जिसे करने के बाद युवाओं को जॉब ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी| क्योंकि इस प्रोग्राम में दी जा रही 100 प्रतिशत जॉब गारंटी और 3 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग से युवा सफलता के 100 से अधिक Placement Partner कंपनियों में बड़े पैकेज पर जॉब हासिल कर रहे हैं| तो फिर देर किस बात की आप भी QR Code Scan कर रजिस्टर करें और हजारों करोड़ के व्यवसाय वाले डिजिटल सेक्टर में शानदार कॅरिअर की ओर कदम बढ़ाएं|

यहां बनाएं अपना कॅरिअर कोर्स के बाद :- कॅरिअर सैलरी (प्रतिमाह) एसईओ मैनेजर 40 हजार| सोशल मीडिया मैनेजर 35 हजार| ईमेल मार्केटिंग मैनेजर 30 हजार |कंटेंट मार्केटर 40 हजार|डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 45 हजार|ब्रांड मैनेजर 60 हजार| कंटेंट राइटर 30 हजार|पीपीसी एक्सपर्ट्स 40 हजार| गूगल एड एक्सपर्ट्स 50 हजार|इनबाउंड मार्केटिंग 35 हजार|

Back to top button