Cinematic
Trending

Hollywood:Mission Impossible 7 2nd day collection.

2400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रौनक लेकर आई है | पहले ही दिन इस हॉलीवुड फ्रेंचाइजी फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल 7’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जो परफॉर्म किया है| उससे इतना तो तय है कि फिल्म की कमाई वीकेंड पर आसमान छूने वाली है|

 

 

Mission Impossible Dead Reckoning Part One BOX Office collection Day 2:- बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर करने वाली साइट sacnilk ने बताया है | कि फिल्म ने दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई कर डाली है| पहले दिन टॉम क्रूज की इस एक्शन फिल्म ने नेट कलेक्शन 12.30 करोड़ रुपये किए थे | ये कमाई हाल ही रिलीज हॉलीवुड फिल्मों की तुलना में काफी आगे है| हालांकि, बताया जा रहा है कि फिल्म की कमाई दूसरे दिन यानी गुरुवार को थोड़ी नीचे गिरी है| और इसने 9 करोड़ की कमाई की है | गुरुवार की तुलना में फिल्म को पहले दिन एडवांस बुकिंग का अधिक फायदा मिला, फिल्म ने कुल मिलाकर दो दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 21.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है|

मिशन इम्पॉसिबल 7′ की वर्ल्डवाइड कमाई पर फैन्स की निगाहे:-पहले दिन इस फिल्म ने इंडिया में 8 करोड़ इंग्लिश में कमाई की है| जबकि हिन्दी में 3.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई | वहीं 4-4 लाख तमिल और तेलुगू में इस हॉलीवुड फिल्म ने कमाई की है | इंडिया के साथ-साथ फैन्स की निगाहें इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर टिकी हैं | देखना ये है कि दो दिनों में ये फिल्म दुनिया भर में कितना कलेक्शन बटोर पाने में सफल साबित होती है!

Back to top button