Politics News
Trending

घर बैठे बनवा सकते है Ration card:सरकार मुफ़्त मे देती रहेगी अनाज..

देश में राशन कार्ड के धारकों के पास कई तरह के राशन कार्ड होते हैं और आपको पता होना चाहिए कि आपके पास कौन सा राशन कार्ड है और उस कार्ड पर कितनी सामग्री मिल सकती है|

 

 

Types of Ration Cards: हालांकि क्या आप जानते हैं कि राशन कार्ड भी कई तरीके के होते हैं और इनके जरिए मिलने वाले राशन की मात्रा भी अलग-अलग होती है यहां आप जान सकते हैं कि आपके पास जो राशन कार्ड है उससे आपको कितना राशन मिल सकता है|

Below Poverty Line (BPL) is defined as- 10 to 20 percent of a person’s income must be below the poverty line in order for them to qualify: हालांकि राशन की मात्रा हर राज्‍य में अलग हो सकती है| जो राज्य के नियमों के हिसाब से थोड़ी-बहुत ऊपर नीचे हो सकती है वहीं इस राशन के लिए कीमत भी राज्यों के मुताबिक बदलती है|

अंत्‍योदय अन्‍न योजना राशन कार्ड: अंत्‍योदय अन्‍न योजना राशन कार्ड के बेनेफिशयरीज को हर महीने प्रति परिवार के हिसाब से 35 किलो राशन मिलता है| इसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल की मात्रा मिल सकती है| इस अंत्योदय अन्न राशन कार्ड के धारक 2 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो के भाव पर चावल खरीद सकते हैं|

Above Poverty Line (APL) is a term used to describe those who are not considered to be in poverty एपीएल राशन कार्ड पर हर परिवार को हर महीने 10 से 20 किलोग्राम राशन मिलता है राशन की कीमत राज्य सरकारों के हिसाब से होती हैं| तो हर राज्य में अलग हो सकती हैं प्राथमिकता राशन कार्ड प्राथमिकता राशन कार्ड पर हर महीने परिवार के प्रति व्‍यक्ति के हिसाब से 5 किलो राशन दिया जाता है| इस राशन कार्ड से राशन लेने वालों को चावल 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जाता है| अन्‍नपूर्णा राशन कार्ड  योजना के तहत गरीबों और 65 साल से ऊपर के बुजुर्ग को ये राशन कार्ड दिए जाते हैं| इस पर हर महीने 10 किलो राशन लिया जा सकता है| ये कार्ड उन्हीं बुजर्ग लोगों को मिलते हैं जो तय criteria  के तहत आते हैं!

Back to top button